Tuesday, November 15, 2011

सूनी साँझ

बहुत दिनों में आज मिली है
साँझ अकेली, साथ नहीं हो तुम।

पेड़ खड़े फैलाए बाँहें
लौट रहे घर को चरवाहे
यह गोधूली! साथ नहीं हो तुम
बहुत दिनों में आज मिली है
साँझ अकेली, साथ नहीं हो तुम।

कुलबुल कुलबुल नीड़-नीड़ में
चहचह चहचह मीड़-मीड़ में
धुन अलबेली, साथ नहीं हो तुम,
बहुत दिनों में आज मिली है
साँझ अकेली, साथ नहीं हो तुम।

जागी-जागी सोई-सोई
पास पड़ी है खोई-खोई
निशा लजीली, साथ नहीं हो तुम,
बहुत दिनों में आज मिली है
साँझ अकेली, साथ नहीं हो तुम।

ऊँचे स्वर से गाते निर्झर
उमड़ी धारा, जैसी मुझपर -
बीती झेली, साथ नहीं हो तुम
बहुत दिनों में आज मिली है
साँझ अकेली, साथ नहीं हो तुम।

यह कैसी होनी-अनहोनी
पुतली-पुतली आँखमिचौनी
खुलकर खेली, साथ नहीं हो तुम,
बहुत दिनों में आज मिली है
साँझ अकेली, साथ नहीं हो तुम।
-शिवमंगल सिंह 'सुमन'

19 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

अनुपम साहित्यिक सौन्दर्य।

सदा said...

बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

कल 16/11/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है।

धन्यवाद!

Human said...

बहुत अच्छी प्रस्तुति !

Kailash Sharma said...

बहत सुन्दर प्रस्तुति...

Maheshwari kaneri said...

अनमोल साहित्य सृजन..

दिगम्बर नासवा said...

लाजवाब ... एक से बड के एक सुन्दर रचनाओं का संकलन है आपका ब्लॉग ... धन्यवाद ...

रेखा said...

सुमनजी की रचनाएँ मुझे काफी पसंद हैं ..आभार

अनुपमा पाठक said...

सुंदर प्रस्तुति!

Vaanbhatt said...

बहुत ही सुन्दर भाव...शाम को निहारने का मौका भी तब मिलता है...जब साथ नहीं हो तुम...

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

सुन्दर गीत...
सादर आभार...

Rakesh Kumar said...

बहुत सुन्दर.
पढकर आनंद आ गया है.

मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.

विभूति" said...

बहुत ही सुन्दर भावो से भरपूर्ण रचना.....

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति .. शिवमंगल सिंह सुमन के गीत हमेशा ही प्रेरित करते हैं

Yashwant R. B. Mathur said...

बहुत खूब सर!

सादर

***Punam*** said...

खूबसूरत सा एहसास है

पर तुम साथ नहीं.....!!

mridula pradhan said...

anupam.....

Amrita Tanmay said...

आपका संग्रह कल के लिए कल की धरोहर है. आपका आभार.

Anamikaghatak said...

prtyek pankti par wah wah

मेरा मन पंछी सा said...

ati sundar rachana.....