Wednesday, July 20, 2011

मशाल

बिखर गये हैं जिन्दगी के तार-तार
रुद्ध-द्वार, बद्ध हैं चरण
खुल नहीं रहे नयन
क्योंकि कर रहा है व्यंग्य
बार-बार देखकर गगन !

भंग राग-लय सभी
बुझ रही है जिन्दगी की आग भी
आ रहा है दौड़ता हुआ
अपार अंधकार
आज तो बरस रहा है विश्व में
धुआँ, धुआँ !

शक्ति लौह के समान ले
प्रहार सह सकेगा जो
जी सकेगा वह
समाज वह —
एकता की शृंखला में बद्ध
स्नेह-प्यार-भाव से हरा-भरा
लड़ सकेगा आँधियों से जूझ !

नवीन ज्योति की मशाल
आज तो गली-गली में जल रही
अंधकार छिन्न हो रहा
अधीर-त्रस्त विश्व को उबारने
अभ्रांत गूँजता अमोघ स्वर
सरोष उठ रहा है बिम्ब-सा
मनुष्य का सशक्त सर !
- महेन्द्र भटनागर

20 comments:

दीपक बाबा said...

भंग राग-लय सभी
बुझ रही है जिन्दगी की आग भी
आ रहा है दौड़ता हुआ
अपार अंधकार
आज तो बरस रहा है विश्व में
धुआँ, धुआँ !


आभार कि महेंद्र जी एक सशक्त कविता पढ़ी.

Maheshwari kaneri said...

महेन्द्र भटनागर जी की प्रेणात्मक जोश भरी रचना ने हृदय मे नव ज्योति का मशाल जला दिया...सुन्दर कविता पढ़्वाने के लिये ....धन्यवाद...

Urmi said...

बहुत ख़ूबसूरत कविता! पढ़कर बहुत अच्छा लगा!
You are welcome at my new post-
http://amazing-shot.blogspot.com/
http://urmi-z-unique.blogspot.com

रविकर said...

बहुत सुन्दर ||
बधाई ||

ताऊ रामपुरिया said...

अत्यंत सशक्त एवम जोशीली रचना पढवाने के लिये आभार.

रामराम.

Rajesh Kumari said...

Mahendra ji ki kavita bahut sashakt aur prerna dayak hai.

दिगम्बर नासवा said...

शक्ति लौह के समान ले
प्रहार सह सकेगा जो
जी सकेगा वह

बहुत ओज़स्वी रचना है ... शुक्रिया पढवाने के लिए ..

रेखा said...

इतनी सशक्त रचना पढ़ने का अवसर देने के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद

मनोज कुमार said...

ओज और जोश से परिपूर्ण इस कविता को पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा।
आभार आपका इस प्रस्तुति के लिए।

Arvind kumar said...

sudar rachna se rubaru karane ke liye shukriya.....

Arvind kumar said...

sudar rachna se rubaru karane ke liye shukriya.....

शूरवीर रावत said...

रुद्ध-द्वार, बद्ध हैं चरण
खुल नहीं रहे नयन
क्योंकि कर रहा है व्यंग्य
बार-बार देखकर गगन !
महेंद्र भटनागर की यह रचना हमें उस काल खंड में ले जाती हुयी सी प्रतीत होती है जब भारत परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था और हर भारतीय क्रंदन कर रहा था. उस युग में निराला, प्रसाद, प्रेमचंद, महादेवि वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान, माखन लाल चतुर्वेदी आदि कवि/लेखक अपनी रचनाओं के माध्यम से जन जागरण की अलख जलाये थे....
विवेक जी, छायावादी कविता के साथ आधुनिक कविताओं पर भी दया दृष्टि बनाये रखें. आभार!

प्रवीण पाण्डेय said...

शब्द का प्रवाह है,
छन्द सतत राह है।

Vivek Jain said...

सुबीर जी,
आधुनिक व छायावादी कविताओं के अतिरिक्त मैं तो अपनी ब्लॉग पर गज़लों को भी प्रस्तुत करता रहता हूँ, आगे से अधिक आधुनिक कवितायें प्रस्तुत करने का प्रयत्न करुंगा,
आपके सुझाव का बहुत बहुत धन्यवाद,
विवेक जैन

Vandana Ramasingh said...

नवीन ज्योति की मशाल
आज तो गली-गली में जल रही
अंधकार छिन्न हो रहा
अधीर-त्रस्त विश्व को उबारने
अभ्रांत गूँजता अमोघ स्वर
सरोष उठ रहा है बिम्ब-सा
मनुष्य का सशक्त सर !....

सशक्त प्रेरणा

ZEAL said...

Beautiful collection . Thanks for sharing with us.

priyankaabhilaashi said...

ऊर्जा से लबालब..!!!

virendra sharma said...

आओ और जीवन उमंग को प्रेरित करती रचना .

Apanatva said...

sakaratmak soch ka prateek hai ye rachana..
Aabhar

Vivek Jain said...

सहयोग के लिये सभी का बहुत बहुत आभार,
-विवेक जैन